सरकार आपके द्वार: त्वरित समाधान दल की ग्राम सगोड़ा में आयोजित हुई बैठक
ग्रामीणों ने छह शिकायतें कराई दर्ज, मौके पर दो का हुआ निस्तारण

पौड़ी। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकास खंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत सगोड़ा में त्वरित समाधान दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। बैठक में कुल छह शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को त्वरित समाधान दल की बैठक में ग्रामीणों ने सगोड़ा गांव की सड़क का पक्कीकरण कराने, सड़क निर्माण से प्रभावित बारह परिवारों कोक्कल् मुआवजा दिलाने, घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की झूलती तारों को दुरुस्त करने और जलागम प्रबंधन द्वारा निर्मित क्षतिग्रस्त सिंचाई टैंक की मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण से पेंशन व बाल विकास विभाग से पोषण किट से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

बैठक में खंड विकास अधिकारी एकेश्वर नरेश सुयाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी उदित कुमार वर्मा, ग्राम प्रशासक वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।











