स्नातक स्तरीय परीक्षा शांतिपूर्वक हुई सम्पन्न, 3313 अभ्यर्थी रहे उपस्थित

पौड़ी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को जनपद के 17 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 5430 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3313 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों की 61.01 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।

अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें पौड़ी के पांच केंद्रों पर कुल 1392 अभ्यर्थियों में से 975 उपस्थित रहे। वहीं, श्रीनगर के छह केंद्रों पर 1944 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1199 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार कोटद्वार के छह केंद्रों पर 2094 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1139 उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में 2117 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार पौड़ी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 70.04 फीसदी, श्रीनगर में 61.68 फीसदी व कोटद्वार में 54.38 फीसदी रही।


