उत्तराखण्डपौड़ी

पल्ली गाँव में गुलदार की धमक, ग्रामीणों में दहशत

पौड़ी। जनपद की पट्टी कफोलस्यूं के ग्राम पल्ली के ग्रामीणों में आजकल गुलदार की दहशत बनी हुयी है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास दोपहर में कभी एक तो कभी दो गुलदार दिखायी दे रहे हैं। जिस कारण ग्रामीण खेतों में कार्य करने व मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने भी नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुलदार गांव में अनेक मवेशियों को अपना निवाला भी बना चुका है। आलम यह है कि शाम होते ही ग्रामीण घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं।

ग्राम पल्ली के प्रशासक प्रधान जयवीर सिंह रावत ने ग्रामीणों संग पौड़ी वन प्रभाग की नागदेव रेंज में शिकायती पत्र देकर गुलदार के आतंक से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र नौटियाल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त बढाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button