उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

गोरखाली समिति द्वारा रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा हरतालिका तीज महोत्सव

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा पारंपरिक व्यंजनों की महकेगी खुशबू

कोटद्वार। भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति कोटद्वार द्वारा एक दिवसीय हरतालिका तीज महोत्सव रविवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महोत्सव में लोकगीतों व लोकनृत्यों के साथ गोरखाली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, पारंपरिक व्यंजनों व परिधानों के स्टाल भी सजेंगे।

समिति के सचिव सेवानिवृत सूबेदार नारायण सिंह थापा ने बताया कि समिति अपनी भाषा, परंम्परा एवं लोक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन के लिए हरितालिका तीज उत्सव आयोजित करती आ रही है। जिसमें अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष रविवार 24 अगस्त को हरतालिका तीज का एक दिवसीय कार्यक्रम कृष्णा वैडिंग प्वाइंट बिशनपुर कुंभीचौड़ में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु भूषण खंडूरी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि हरतालिका तीज निर्जला व्रत गोरखाली समाज की महिलाओ के लिए एक धार्मिक व सामाजिक पर्व है। इस दिन गोरखाली समाज की महिलाएं मां पार्वती व शंकर भगवान की पूजा अर्चना कर निर्जला व्रत रखकर हर्षोल्लास के साथ हरतालिका तीज मनाती हैं।

इस महोत्सव में रंगारंग गोरखाली लोक नृत्य, लोकगीत, तीज क्वीन व खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा पारंपरिक लजीज व्यंजनों व परिधानों के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button