स्वास्थ्य सेवा पखवाडा: द्वारीखाल ब्लाक मुख्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

कोटद्वार। विकासखण्ड द्वारीखाल मे स्वास्थ्य सेवा पखवाडा के अन्तर्गत स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार के अन्तर्गत चिकित्सा एवं दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। चिकित्सकों द्वारा उपस्थित दिव्यांगो का शारीरिक परीक्षण कर उनके प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

शिविर का शुभारंभ प्रमुख द्वारीखाल बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा, डा. अरिहन्त सैनी व खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट सहित अन्य चिकित्सकों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अरिहन्त सैनी द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा पखवाडा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा ने अपने संबोधन में समस्त उपस्थित चिकित्सकों का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनमानस की सुविधा के लिए आज दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें दिव्यांगो का शारीरिक परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस शिविर में ग्रामीण अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर चिकित्सकों से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजित शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।

आयोजित शिविर में 215 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 9 मानसिक विकलांगो व 28 दिव्यांगो को प्रमाण पत्र बनाए गए। जिन्हें ब्लाक प्रमुख बीना राणा व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा द्वारा वितरित किया गया। इसके अलावा 38 ग्रामीणों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन व टीवी की स्क्रीनिंग सहित ओरल स्क्रीनिंग की गयी।
इस अवसर पर डा. जेपी ध्यानी, डा. अभिषेक जैन, डा. दिनेश जैन, डा. राशिद, डा. कुसुम रावत, डा. निकिता, सीएचओ राधिका काला, डा. आचंल राणा, डा. अनुकृति धन्माना, एएनएम पूनम, बिजयमान सिंह, एडीओ पंचायत कृष्णपाल सैनी, मनमोहन बिष्ट सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।


