उत्तराखण्डपौड़ीस्वास्थ्य

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: नीलकंठ मेला क्षेत्र में 8399 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

कोटद्वार। जिला प्रशासन नीलकंठ क्षेत्र में शिव भक्त कावड़ियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवा रहा है। मेडिकल रिलीफ कैंपों में तैनात स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमें दो दिन में 8,399 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी हैं।

जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने विकास खंड यमकेश्वर के अंतर्गत नीलकंठ मंदिर यात्रा मार्ग पर मेडिकल रिलीफ कैंप स्थापित किए हैं। यह मेडिकल रिलीफ कैंप यात्रा मार्ग पर मौनी बाबा, धांधलापानी, नीलकंठ, पुण्डरासू, वानप्रस्थ, बाघखाला, गरुड़चट्टी, लक्ष्मणझूला और पीपलकोटी में बनाये गये हैं।

विगत सोमवार 14 जुलाई को इन कैंपों में मेडिकल टीम द्वारा 3508 शिव भक्तों का परीक्षण किया गया। पिछले दो दिन में टीम 8399 शिवभक्तों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में दो मोबाइल यूनिटों के अलावा पांच विभागीय व दो 108 एम्बुलेंसों को भी तैनात किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जांच के दौरान कांवड़ यात्रियों को बुखार, उल्टी दस्त, सांस फूलने, दुर्घटना से चोटिल और उच्च रक्त चाप की शिकायत पाई गई थी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपचार के बाद उनको दवा देकर छुट्टी दे दी गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button