स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का अपना अलग महत्व हैः रीना जोशी
इंडोर शिविर में अस्पतालों को समस्त सेवाएं निःशुल्क देनी होंगी, शिविर की तिथि व स्थान का प्रचार कर स्थानीय जनप्रतिनधियों का सहयोग लें

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने सभी आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने इस अभियान को मानव सेवा का बेहतर अवसर बताया।

प्राधिकरण में आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का अपना अलग महत्व है। प्रत्येक अस्पताल को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य पखवाड़े में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मानवीय पक्ष देखते सभी अस्पताल अपने शिविरों की तिथि व स्थान तय कर कार्यक्रम सम्पन्न होने पर उसकी कंटेट व फोटो डिटेल पोर्टल पर अपलोड कर करें। उन्होंने कहा कि शिविर से पूर्व तिथि व स्थान का चयन कर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर का लाभ उठा सकें।
बैठक में कुछ अस्पतालों ने अपने परिसर में ही शिविर आयोजन की बात कही तो इस पर सीईओ ने कहा कि यदि कोई अस्पताल इंडोर शिविर का आयोजन करता है तो इस बात का ध्यान रखें कि उस दिन सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क करनी होंगी। उन्होंने इंडोर शिविर की जगह आउटडोर शिविर को बेहतर बताया।
सीईओ ने दूर दराज में शिविर लगाने को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने अस्पताल प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत लगने वाले शिविर की प्राथमिकताओं, तौर तरीकों व समन्वय के बारे में समझाया।
इस मौके पर एसएचए के निदेशक वित्त अभिषेक कुमार, निदेशक प्रशासन डा. डीपी जोशी, निदेशक क्लेम डा. सरेाज नैथानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश चंद्र समेत इंद्रेश, कैलाश, उमेगा, बूलूनी अस्पताल, पनेसिया हॉस्पिटल, जोशी हास्पिटल, सुनंदा, कृष्णा मेडिकल, विभूति, सुरभि के प्रतिनिधि व प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।


