संविधान के निर्माण व उसकी शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला
छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रतुतियां दी गयी

टिहरी(संदीप बिष्ट)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय होल्टा में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।
ब्लाक भिलंगना क्षेत्रांतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय होल्टा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करुणा सेवा सामाजिक संस्था के परियोजना समन्वयक व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश शाह तथा विशिष्ट अतिथि निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य शैला नेगी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उत्तम सिंह नेगी व सहायक अध्यापक गम्भीर शाह द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तम सिंह नेगी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात अपने संबोधन में 26 जनवरी के महत्त्व को छात्र छात्राओं के समक्ष पेश करते हुए संविधान के निर्माण व उसकी शिक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में आज ही के दिन वर्ष 1950 में संविधान लागू हुआ था।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा भाषण, कविताऐं व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।उपस्थितजनों द्वारा झुमैलो नृत्य को काफी सराहा गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण समेत अनेक अभिभावकगण एंव ग्रामीण उपस्थित थे।











