उत्तराखण्डपौड़ी

चैलूसैंण में खुला होप फॉर हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चिकित्सालय

ब्लाक प्रशासक राणां ने चिकित्सालय का रिबन काटकर किया उद्घाटन

कोटद्वार। होप फॉर हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चिकित्सालय चैलूसैंण में खुल गया है। इस चिकित्सालय का उद्घाटन ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने किया। इस चिकित्सालय के खुलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को 24 घंटे चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

शनिवार को चैलूसैंण में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने चिकित्सालय का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का चिकित्सालय खोलना बहुत ही नेक कार्य है। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय के खुलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा मिलेगी। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा ग्रामीणों को पैथोलॉजी जांच, टेलीमेडिसिन सेवा व एंबुलेंस सेवा के अतिरिक्त ओपीडी सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रविंद्र रावत, प्रधान प्रशासक संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजमोहन सिंह नेगी, भूतपूर्व सैनिक संजीव जुयाल, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिष्ट व सुखदेव राणा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button