कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक की तलाश जारी

चंपावत। जनपद की एसओजी टीम ने टनकपुर में एक कार से 49 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा बरामद शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शनिवार को जनपद के स्पेशल आपरेशन ग्रुप प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टनकपुर क्षेत्र में चैकिंग के रही थी। चैकिंग के दौरान आरएफसी गोदाम के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़ी वैगनआर कार यूके03बी/1097 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर से 12 पेटी माल्टा क्वार्टर टेट्रा पैक व 37 पेटी क्वार्टर मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद हुई है। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा बरामद शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट द्वारा थाना टनकपुर में सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा कार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, मुख्य आरक्षी एसओजी नरेंद्र सिंह रावत, आरक्षी एसओजी उमेश राज, आरक्षी एसओजी नासिर हुसैन व आरक्षी एसओजी सूरज कुमार शामिल रहे।
