जनता का सेवक हूं, सेवा करना मेरा परम धर्म: महेन्द्र सिंह राणा
09 कुल्हाड़ से जिला पंचायत प्रत्याशी हैं राणा

कोटद्वार। जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा द्वारा अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की गयी। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा जगह जगह उनका स्वागत किया गया।

गुरुवार को 09 कुल्हाड़ से जिला पंचायत प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने चुनावी जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम कोटलमंडा, सोलिया, गहड़, बैरगांव, राजखिल, बुरांशी, पोखरी, कुल्हाड़ व ओडलबड़ा का भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया।

क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभाओं में राणा ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और क्षेत्रवासियों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। मैं क्षेत्र के विकास कार्यों कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मुझे अगर आपका आशीर्वाद रुपी प्यार मिला तो विकास कार्यों और तेजी लाई जाएगी तथा आप लोगों के सहयोग एवं समर्थन से ही विकास कार्य सम्भव हैं।


क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान दिवाकर डोबरियाल, देवेन्द्र सिंह, द्वारीका प्रसाद डोबरियाल, बलवन्त सिंह, अनिल सिंह, शान्ती देवी, सतेन्द्र सिंह, रेखा देवी, मंदीप डोबरियाल, मनोज सिंह, ताजवर सिंह, उपेन्द्र सिंह, देवकिशोर नेगी, नरेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, शकुन्तला नेगी, सन्तोषी देवी, लक्ष्मी देवी एवं बड़ी संख्या में युवा वो मातृ शक्ति मौजूद रही।














