उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी
रिसॉर्ट से अवैध शराब व नगदी बरामद

पौड़ी। आबकारी विभाग की टीम ने घुड़दौड़ी के समीप एक रिसॉर्ट से अवैध शराब व नगदी बरामद की है। टीम ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस के दौरान मुखबिर से घुड़दौड़ी के समीप एक रिसॉर्ट में अवैध शराब होने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर संबंधित रिसॉर्ट से छापेमारी के दौरान 6 पेटी शराब व 2 लाख 56 हजार 500 रुपये नगद मिले। इस मामले में एक व्यक्ति कुलदीप सिंह के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में लिया गया है।














