उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

पंचायत चुनाव में मतदाता भाजपा को देगे करारा जवाब : अधिवक्ता जसवीर राणा

राणा की अपील: कार्यकर्ता जनता के बीच कांग्रेस की योजनाओं को पहुंचाएं

कोटद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री अधिवक्ता जसवीर राणा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आगामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा व दशा तय करेगा।

शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधिवक्ता जसवीर राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “पिछले वर्षों में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और विकास के नाम पर किए गए छलावे से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। लेकिन अब समय आ गया है जब जनता अपने मताधिकार के माध्यम से इन नीतियों का जवाब देगी”। उन्होंने आगे कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक संकेतक होंगे, जिनसे यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। राणा ने विश्वास जताया कि कांग्रेस मजबूत संगठनात्मक ढांचे और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने वाली नीतियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाएगी।

जसवीर राणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह जमीनी स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाकर जनता के बीच कांग्रेस की योजनाओं और दृष्टिकोण को पहुंचाऐं। क्योंकि यह चुनाव आगामी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव की दिशा व दशा तय करेगा। जिसमें मतदाताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button