उत्तराखण्ड

विकासखण्ड कल्जीखाल में क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन तैयारियों का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा निर्देश दिए

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज विकासखण्ड कल्जीखाल में क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने निर्वाचन तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व विद्युत समेत समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने विकासखण्ड स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केंद्रों तथा निर्वाचन सामग्री के भंडारण स्थलों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, टेंट एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए पृथक शौचालय, प्रतीक्षालय और पिंक बूथ की विशेष तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां विद्युत व्यवस्था नहीं है वहाँ तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जनरेटर उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल संस्थान से समन्वय कर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाए। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सीलिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा हेतु व्हीलचेयर, सहयोगी स्टाफ और प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने, किसी भी राजनीतिक गतिविधि या पक्षपात को सख्ती से रोकने तथा संभावित वर्षा या आपात स्थिति के लिए आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यकता अनुसार एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री दीपक रामचंद्र सेठ ने कहा कि निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हें समस्त तैयारियों को समयबद्ध, समन्वित एवं प्रभावी ढंग से पूरा किए जाने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं राजस्व विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button