जानलेवा हमले में युवक चाकू लगने से घायल, आरोपी गिरफ्तार
महिला मित्र को लेकर उपजा विवाद

कोटद्वार। पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। आरोपी युवक जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के ग्राम तल्ला मोटाढांक निवासी है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम खूनीबड़ में महिला मित्र को लेकर हुए युवकों को दो गुटों में हुए हुयी कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गयी। इस दौरान बीच बचाव कर रहे युवक सूजल को हर्ष उर्फ भास्कर चौधरी नामक युवक ने गले में चाकू मारकर घायल कर दिया था।
घायल युवक के पिता अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी हर्ष उर्फ भास्कर चौधरी पुत्र संजय कुमार निवासी तल्ला मोटाढांक उत्तर प्रदेश की तलाश कर उसे खूनीबड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेरी महिला दोस्त का अफेयर लालवाला जिला बिजनौर (उप्र) निवासी अवि के साथ चल रहा था। मैंने अपनी महिला मित्र के द्वारा अवि को फोन कर बीएल रोड स्थित सुखरौ पुल पर बुलाया तो अवि अपने दो मित्रों के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान महिला मित्र को लेकर उसके व अवि के बीच बढ़ा विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। अवि के दोस्त सूजल द्वारा बीच बचाव करने पर उसने अपनी जेब से चाकू निकालकर सूजल के गले व सिर पर वार कर दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी हर्ष उर्फ भास्कर को न्यायालय के समक्ष पेश पर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया गया है।











