उत्तराखण्डपौड़ी

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हमारी प्राथमिकता: जिला निर्वाचन अधिकारी

7 विकासखंडों के 548 पोलिंग पार्टियां गंतव्य के लिए हुई रवाना

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मद्देनजर जनपद 548 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को कोट और पौड़ी विकासखण्डों में सामग्री वितरण स्थलों, मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का लक्ष्य सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मतदान दलों की भोजन, आवास, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहे।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोजन स्थल, सामग्री वितरण केंद्र, मतगणना हाल और स्ट्रांग रूम की बारीकियों पर ध्यान दिया। उन्होंने रिजर्व पोलिंग पार्टियों और ड्यूटी से लौट रहे कार्मिकों के लिए स्वच्छता, प्रकाश और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी भदौरिया ने विकासखंड पौड़ी में आरओ को स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित रखने तथा पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर साफ सफाई के निर्देश भी दिए। उन्हें यह भी कहा कि पोलिंग पार्टियां जब अपने अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच जाए तो उनकी जानकारी प्रस्तुत करें।

उन्होंने विकासखंड कोट में सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बातचीत कर उन्हें सफल मतदान हेतु शुभकामनाएं दी तथा कोई समस्या आने पर बीडीओ और आरओ से संपर्क करने को कहा। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रुकने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी तैयारियों का जायजा लिया और पीठासीन अधिकारियों को मतपेटियों की सुरक्षा एवं सामग्री की चेकलिस्ट जांच पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत लौटती पार्टियों को भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी। जिसके बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में त्वरित समाधान करें तथा मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण करें और वाहन चालकों को रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बल के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को यह भी कहा कि वह राजस्व टीम, ब्लॉक अधिकारियों और पुलिस के साथ सक्रिय रहकर क्षेत्र में नियमित पर्यवेक्षण करें। जिससे चुनावी व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की रुकावट या अव्यवस्था न हो।

गौरतलब है कि द्वितीय चरण में विकासखंड़ पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा की कुल 540 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसके लिए 548 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र शेट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी पौड़ी रोहित दुबड़िया, रिटर्निंग अधिकारी कोट मास्टर आदर्श, खण्ड विकास अधिकारी कोट अमित बिजल्वाण, खण्ड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button