उत्तराखण्डपौड़ी
भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आई आगे
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 21 हजार रुपए की धनराशि का चैक

कोटद्वार। भारतीय गोरखाली समाज सेवा समिति कोटद्वार ने उत्तरकाशी जनपद के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में चैक द्वारा 21 हजार रुपये की धनराशि का योगदान दिया है।

शुक्रवार को समिति अध्यक्ष सुरेश गुरूंग के नेतृत्व में एक प्रतिनिमंडल ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 21 हजार रुपए का चैक सौंपा। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों व पीड़ितों के पुनर्वास के लिए उनके द्वारा छोटी सी मदद का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेश गुरुंग, सचिव नारायण सिंह थापा, उपाध्यक्ष नारायण छेत्री, वित्तीय सलाहकार श्याम क्षेत्री सहित सदस्य कमल ठाकुर मौजूद रहे।


