पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर हुआ घायल, पुलिस को थी तलाश
किशोर के अपहरण व दुष्कर्म मामले में था फरार

हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में रविवार देर रात्रि पुलिस मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। घायल हिस्ट्रीशीटर को उपचार हेतु संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर किशोर के अपहरण एवं दुष्कर्म मामले में वह फरार चल रहा था। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घायल हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली पुलिस रविवार की देर रात्रि सालियर बाईपास पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक होने पर एक बुलेट बाइक संख्या यूके07/ बीबी 9159 को चैकिंग के लिए जब रोकने का प्रयास किया तो बुलेट सवार ने रुकने के बजाए पुलिस पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने के कारण बाइक समेत गिर गया। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को कब्जे में लेकर तत्काल उपचार के लिए संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं, मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा रुड़की अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली गई। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम उवेश पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर रुड़की बताया।
गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध पूर्व में अनेक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आठ दिन पहले आरोपी ने एक किशोर का अपहरण कर शहर की अम्बर तालाब के एक पार्क में पिस्टल के बल पर उसके साथ कुकर्म किया था। पीड़ित के पिता ने इस मामले उवेश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस मामले में भी पुलिस को आरोपी की तलाश रही थी।


