उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

पुलिस महानिरीक्षक ने गंगोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया

अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तरकाशी। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा चार धाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल को गंगोत्री धाम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक नपलच्याल ने देहरादून से नगुण वाया उत्तरकाशी हीना तक के गंगोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों, पुलिस चौकियों तथा दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का बारीकी से जायजा लेकर यात्रा मार्ग पर पर्यटन पुलिस चौकियों, बैरियर, ड्यूटी प्वाइंट्स आदि की स्थिति की समीक्षा करते हुए वहां तैनात कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाएं और आवश्यक सामग्री तत्काल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को निरीक्षण के दौरान महानिरीक्षक नपच्याल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर यात्रा मार्ग पर संभावित दुर्घटना स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ -साथ आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा। भू-स्खलन प्रभावित और संकरे मार्गों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को वायरलैस सेट के साथ तैनात करने के निर्देश दिए।

दुर्घटना संभावित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में साइन बोर्ड, चेतावनी बोर्ड, कॉन्वैक्स मिरर और रिफ्लेक्टर लगाने तथा यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु मुख्य स्थानों पर वीएमडी लगाने के लिए पत्राचार करने को कहा गया।

जाम की समस्या से निपटने के लिए बाजारों और कस्बों में अनावश्यक अतिक्रमण न होने देने, सड़क किनारे रखी गई निर्माण सामग्री जैसे रेत, ईंट, बजरी आदि को हटवाने हेतु भी संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए यात्रा मार्ग और प्रमुख पड़ावों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पूर्व में लगाए गए कैमरों की स्थिति की जांच करने के आदेश दिए गए।

महानिरीक्षक नपच्याल ने पार्किंग स्थलों और होल्डिंग प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए वाहनों की क्षमता के अनुसार सुव्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित करने की बात कही। होटल और होमस्टे स्वामियों के साथ बैठक लेकर वहां रुकने वाले यात्रियों के वाहनों को होटल की पार्किंग में ही खड़ा कराने के निर्देश भी दिए गए।

हीना स्थित बायोमैट्रिक केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, यात्री वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करने तथा सड़क किनारे अनावश्यक रूप से वाहनों की पार्किंग न होने देने के सख्त निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button