उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल में अंतर विद्यालीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का होगा आगाज

गढ़वाल बिजनौर डायसिस से 32 स्कूलों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

कोटद्वार। सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल पदमपुर में 18वीं अंतर विद्यालीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आगाज होने जा रहा है। इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में गढ़वाल -बिजनौर डायसिस के 32 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजित क्रीड़ा प्रतिगताओं का समापन 15 सितंबर बुधवार को होगा।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर डा. लिंसी वर्गीस टी ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में 13 सितंबर सोमवार को शाम चार बजे क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु भूषण खंडूरी द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष फादर विंसेंट नरईपरमबिल्ल (बिशप गढ़वाल -बिजनौर डायसिस एवं अध्यक्ष, शिक्षा संस्था डायसिस बिजनौर), विशिष्ट अतिथि डा. साकेत बडोला आईएफएस (निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व), अंबरीश त्रिपाठी (मुख्य प्रबंधक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) तथा अमित कुमार चंद (खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा) व फादर जौमी कवुंगल (शिक्षा संस्था डायसिस बिजनौर) विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में गढ़वाल -बिजनौर डायसिस के अंतर्गत आने वाले 32 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

15 सितंबर को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन होगा। इस दौरान एथलेटिक, ऊंची कूद व गोला फेंक, चक्का फेंक आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाएगी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button