उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी
पुलिस में तैनात जवान ने जीता कांस्य पदक
38वें राष्ट्रीय खेलों में 85 किग्रा वुशु प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

पौड़ी। 38वें राष्ट्रीय खेल की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे पौड़ी पुलिस में तैनात जवान ने कांस्य पदक हासिल किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें इस सफलता पर शुभकामनाएं दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में तैनात मुख्य आरक्षी लवीश कुमार ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में पुरूष वर्ग के 85 किलोग्राम वुशु (कुंग-फू) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी लवीश कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन व कांस्य पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।










