उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

जितेंद्र बने नगर पंचायत अध्यक्ष

पंचायत के चारों वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी

कोटद्वार। नगर पंचायत सतपुली में अध्यक्ष समेत सभासद के चारों पदों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने विजयी प्राप्त की है। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने अपनी प्रतिद्वन्दी भाजपा प्रत्याशी अंजना वर्मा को 471 मतों के अंतर से पराजित किया है। इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।

नगर पंचायत के इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अंजना वर्मा व कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान के बीच टक्कर रही। कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र चौहान को 1205 व भाजपा प्रत्याशी अंजना वर्मा को 734 मत प्राप्त हुए।

वहीं, नगर पंचायत के चारों वार्डों में सभासद पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अमित रावत (346), चंद्रमोहन रावत (367), दीपिका (259) तथा रिंकी रावत (118) विजयी घोषित हुयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button