उत्तराखण्डपौड़ी

जनसेवा के लिए राजनीति में आया: जितेंद्र चौहान

जन आशीर्वाद रैली में कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

सतपुली (रिपोर्ट: जगमोहन डांगी)। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासदों के चुनाव में अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने आशीर्वाद रैली में शक्ति प्रदर्शन कर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याक्षी जितेंद्र चौहान के वयोवृद्ध पिता क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान व ज्येष्ठ भ्राता त्रिलोक सिंह चौहान भी आयोजित जनसभा में क्षेत्रीय जनता से क्षेत्र के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार सतपुली के एक होटल में अध्यक्ष व चारों वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ एकत्रित होकर सतपुली बाजार व मुहल्लों में जयकारों के साथ आशीर्वाद रैली निकाली। यह रैली बाद में जनसभा में तब्दील हो गयी।

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जितेंद्र चौहान ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देखा कि जनहित की मूलभूत सुविधाओं का अभाव से जनता जूझ रही है। चौहान ने कहा कि भगवान का दिया हम पर सब कुछ है। उनका परिवार विगत कई वर्षों से समाजिक कार्यों में अपना योगदान देता आ रहा है। क्षेत्रीय जनता के कहने पर ही उन्होंने सक्रिय राजनीति में आकर जनसेवा करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें जनता ने अपना प्यार व आशीर्वाद दिया तो उनके द्वारा विकास को लेकर सभी वार्डो में छोटी बड़ी मूलभूत आवश्यकताओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा जनहित में सबसे पहले चारों वार्डों में सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कूड़े की समस्या का एक साल में निस्तारण करवाना, सतपुली बाजार से मल्ली सतपुली तक सिटी बस सेवा संचालित करवाना तथा नगर पंचायत महोत्सव आयोजन करवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

ठाकुर सुंदर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज बृद्धावस्था व बीमार होने के बावजूद पहली बार अपने बेटे के लिए नगर की जनता से आशीर्वाद मांगने मंच पर आए हैं। उन्होंने कहा की उनका परिवार नयारघाटी सतपुली में विगत वर्षों से किए गए सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहा है। कोविड काल में भी उन्होंने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद की थी। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं लेकिन उनका परिवार हमेशा समाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाता रहेगा।

जनसभा को एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट, कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल, दीपक असवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुर्जन सिंह रौतेला, कांग्रेस के नगर चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस युवा नेता, पूर्व प्रधान एंव समाजसेवी जगदंबा डंगवाल, पार्षद प्रत्याक्षी अमित रावत (अम्मू), चंद्रमोहन सिंह रावत, दीपिका मियां व रिंकी रावत ने संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील है।

मंच का संचालन अंचलानंद डोबरियाल ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत कैप्टन रणधीर सिंह नेगी, कांग्रेस के युवा नेता अनु पंवार, बलबीर सिंह नेगी, कीरत सिंह रावत, त्रिलोक सिंह नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख कल्जीखाल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, प्रताप सिंह नेगी, पूर्व पार्षद थामेश्वर कुकरेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, युवा कांग्रेस नेता रोहन नेगी समेत भारी संख्या में जन समूह मौजूद था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button