एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, नशा तस्कर गिरफ्तार, 309.96 ग्राम हेरोइन हुई बरामद
बरामद हीरोइन की अनुमानित कीमत 92 लाख रुपए आंकी, नेपाल भेजी जा रही थी हेरोइन

देहरादून। एसटीएफ व बनबसा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पुलिस द्वारा बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 92 लाख रूपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम एसटीएफ कुमाऊ यूनिट की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स व थाना बनबसा पुलिस द्वारा एक सूचना पर धनुष पुल चौकी के पास से मोटर साईकिल संख्या यूपी 26 डीयू/9608 पर सवार एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 309.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी नशा तस्कर शकूर अहमद(54) पुत्र स्व. अलानूर निवासी अब्बास नगर वार्ड नंबर 12 थाना बहेड़ी जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि उक्त हेरोइन को वह बरेली निवासी अरबाज मालिक से लेकर आया है। यह हेरोइन उसे बनबसा बार्डर पर नेपाल निवासी एक व्यक्ति को देनी थी। एसटीएफ द्वारा आरोपी से पूछताछ में अन्य कई नशा तस्करों के नाम रडार में आए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया है।
पुलिस टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप (एसटीएफ), उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी (एसटीएफ), उपनिरीक्षक विनोद चंद्र जोशी (एसटीएफ), उपनिरीक्षक दिलबर सिंह (थाना बनबसा), मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी (एसटीएफ), मुख्य आरक्षी किशोर कुमार (एसटीएफ), आरक्षी वीरेंद्र चौहान (एसटीएफ), आरक्षी जितेंद्र कुमार (एसटीएफ), आरक्षी ललित चौधरी (थाना बनबसा) व आरक्षी विक्रम सिंह (थाना बनबसा) शामिल रहे।














