प्रशासन व परिवहन विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान, 26 वाहनों के चालान, 2 किए सीज
आटो व ई रिक्शा चालक नियमों का पालन करें अन्यथा होगी कार्रवाई

हल्द्वानी। परिवहन विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए गए जबकि दो वाहनों को सीज किया गया।

सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई व आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह के नेतृत्व में कालाढूंगी रोड पर आटो व ई-रिक्शा के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 26 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 2 वाहनों को सीज किया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी एसओपी के तहत सभी आटो और ई -रिक्शा चालकों को सत्यापन करने, आईडी कार्ड धारण करने, वर्दी व जूते पहनने तथा वाहन में हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी सत्यापन व नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है।
आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने बताया कि आटो व ई-रिक्शा चालकों को अनिवार्य नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी अनेक चालक नियमों को दरकिनार कर रहे थे। जिस इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी।











