उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

पौड़ी में जूडो व फुटबाल प्रशिक्षक ने किया पदभार ग्रहण

राज्य गठन के बाद जिले में पहली बार जूडो प्रशिक्षक की हुई तैनाती

पौड़ी। जिले के क्रीड़ा विभाग में पहली बार जूडो प्रशिक्षक की तैनाती हुई है। अनुभवी जूडो प्रशिक्षक मनीषा रानी ने 16 जून को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। जिले में जूडो खेल को अब एक नई पहचान मिलेगी।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार जिला पौड़ी में जूडो कोच की तैनाती हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में जूडो के साथ ही बैडमिंटन प्रशिक्षक अनुज नेगी, लॉन टेनिस कोच अविनाश कुमार, फुटबाल प्रशिक्षक जयवीर सिंह रावत तथा हाकी प्रशिक्षक शिखा बिष्ट की भी नियुक्ति हुई है। फुटबाल प्रशिक्षक जयवीर सिंह रावत ने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button