उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए काल बनी “खाकी”, आठ वर्षों में ताबड़तोड़ मुठभेड़ें, 234 अपराधी ढेर

पुलिस मुठभेड़ में मेरठ जोन व लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पहले स्थान पर रहे

लखनऊ। योगी सरकार के राज में उत्तर को प्रदेश पुलिस अपराधियों के लिए काल बनी हुई है। पिछले आठ वर्षों में पुलिस ने ताबड़तोड़ मुठभेड़ों में 234 शातिर अपराधियों को मार गिराया है। इन मुठभेड़ों में कुल 9467 अपराधी घायल तथा 30694 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में मेरठ जोन व लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट प्रथम स्थान पर रहा।

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 8 वर्षों में 20 मार्च वर्ष 2017 से अब तक 14973 मुठभेड़ों के दौरान मेरठ जोन में 80, वाराणसी जोन में 26, आगरा जोन में 20, बरेली जोन में 15, कानपुर जोन में 11, प्रयागराज जोन में 10, गोरखपुर जोन में 8 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। उधर, लखनऊ कमीश्नरेट के अंतर्गत 15 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। इन मुठभेड़ों में 18 पुलिसकर्मी शहीद तथा 1711 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

प्राप्त आकंड़ों के मुताबिक अकेले मेरठ जोन में 4183 मुठभेड़ हुई। जिसमें 80 कुख्यात ढेर व 2981 अपराधी घायल हुए हैं। जबकि दो पुलिसकर्मी शहीद तथा 452 पुलिसकर्मी घायल हुए।

वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 15, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में 10, गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में 9, आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 7, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 7, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में 5 तथा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 4 अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को भय मुक्त समाज के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले किसी भी सूरत में नहीं नहीं बख्शा जाए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button