उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम

स्कूल फायरिंग प्रकरण में किशोर का पिता गिरफ्तार, तीन जिंदा कारतूस बरामद

काशीपुर। स्कूल में फायरिंग मामले में पुलिस ने किशोर के पिता को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर के समीप छुपाकर रखे हुए तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में किशोर छात्र के पिता जगजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गुलजारपुर ने स्वीकार किया कि उनका बेटा घर से तमंचा व कारतूस लेकर स्कूल गया था। पूछताछ के बाद कुंडेश्वरी पुलिस ने जगजीत सिंह की निशानदेही पर घर से समीप छुपाकर रखे हुए 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि जगजीत सिंह वर्ष 2015 में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने जगजीत सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि स्कूल में हुए फायरिंग प्रकरण की जांच गहनता से जारी है। इस प्रकरण में जो नाम प्रकाश में आएंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button