उत्तराखण्डखेल/मनोरंजनपौड़ी

18वीं अंतर विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोटद्वार बना विजेता, हल्दौर रहा उप विजेता

समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया रही मौजूद

कोटद्वार। सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार में आयोजित 18वीं अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता के अंतिम दिन अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में सेंट जोसफ कोटद्वार के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर खिताब में कब्जा किया। प्रतियोगिता में सेंट मैरी स्कूल हल्दौर उप विजेता रहा। वहीं, व्यक्तिगत स्कूल सब जूनियर प्रतियोगिता में सेंट मैरी स्कूल हल्दौर प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल कोटद्वार द्वितीय व सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर (रुद्रप्रयाग) तृतीय स्थान पर रहा। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में गढ़वाल बिजनौर डायसिस की 32 स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया उपस्थित रही। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं तथा खेल हमें टीम भावना, धैर्य व अनुशासन सिखाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल के साथ साथ पढ़ाई भी बेहद जरूरी है।

आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन जूनियर (बालिका) वर्ग की त्रिकूद में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार, सेंट जोसफ स्कूल तिमरपुर, सेंट पाल इंटर कॉलेज मंडावर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर (बालक) वर्ग में सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर(रुद्रप्रयाग) प्रथम, सेंट जोसफ स्कूल कोटद्वार द्वितीय व सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर (बालक) वर्ग में सेंट मैरी इंटर कालेज मंडावली प्रथम, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार द्वितीय व सेंट जोसफ स्कूल डोडराजपुर तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर (बालक) वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार, सेंट मैरी स्कूल अफजलगढ़ और सेंट मैरी नजीबाबाद ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार, सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर, सेंट मैरी इंटर कॉलेज मंडावली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार सेंट मैरी स्कूल हल्दौर, सेंट पाल स्कूल मंडावर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

सब जूनियर (बालिका) वर्ग की ऊंची कूद में सेंट जोसफ स्कूल तिमरपुर प्रथम, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार द्वितीय व सेंट जोसफ स्कूल पुरोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर (बालिका) वर्ग भाला फेंक प्रतियोगिता में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार प्रथम, आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल नई टिहरी द्वितीय व ज्योति विद्यालय ज्योर्तिमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर (बालक) वर्ग चक्का फेंक प्रतियोगिता में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल नजीबाबाद व सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर के खिलाड़ियों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर (बालक) वर्ग भाला फेंक में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार प्रथम, मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़, आल सेंट्स कान्वेंट स्कूल नई टिहरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं, सीनियर (बालिका) वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल कोटद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान जूनियर वर्ग में अर्पित रावत (कोटद्वार) व कु. ज्योति गैरोला (पुरोला) जबकि सीनियर वर् में संयुक्त रूप से वैभव नेगी व आर्यन भंडारी (घोलतीर) तथा कु. प्रज्ञा चौहान (कीरतपुर) उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

प्रतियोगिता के विजेताओं को महापौर शैलेंद्र सिंह रावत व गढ़वाल बिजनौर डायसिस के बिशप फादर विंसेंट नरईपरमबिल्ल व प्रधानाचार्य सिस्टर लिनेट द्वारा पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, फादर डेविस वरायिलन, फादर जोजी कवंगल समेत विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व सिस्टर्स आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button