उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिहरिद्वार

कुमाऊनी एकता समिति ने धूमधाम से मनाया हरेला महोत्सव

लोकगीत व नृत्यों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

हरिद्वार। कुमाऊंनी एकता समिति द्वारा हरियाली, समृद्धि, पारिवारिक एकता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक उत्तराखण्ड के पावन लोकपर्व हरेला के अवसर पर धूमधाम से ‘हरेला महोत्सव’ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुमाऊंनी गीत संगीत व नृत्यों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

गुरुवार को सामुदायिक केन्द्र शिवालिकनगर में कुमाऊंनी एकता समिति द्वारा आयोजित हरेला महोत्सव का शुभारंभ पौधारोपण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर कुमाऊंनी एकता समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान व समिति के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हरेला पूजन एवं पारंपरिक रीतियां, उत्तराखंडी गीत संगीत, बच्चों और महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। जिसे उपस्थितजनों द्वारा काफी सराहा गया। इस अवसर पर समिति द्वारा उत्तराखण्ड के इतिहास और लोक संस्कृति पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमाऊंनी एकता समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि कुमाऊंनी लोक संस्कृति पर आधारित पारंपरिक लोकपर्व हरेला को हर्षोल्लास, श्रद्धा और सांस्कृतिक धरोहर के अनुरूप मनाये जाने के पीछे संस्था का उद्धेश्य नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत और अपनी जड़ों से जोड़े रखना है। इसीलिए संस्था प्रतिवर्ष कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़े अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।

कार्यक्रम का संचालन ललित मोहन जोशी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम उपाध्याय एवं शंकर बिष्ट, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पंत एव करूणेश जोशी, महासचिव भुवन भट्ट, सचिव ललित मोहन जोशी, सह सचिव मनीष पंत, कोषाध्यक्ष मनोज पंत, सह कोषाध्यक्ष दिनेश कांडपाल, संगठन मंत्री महेन्द्र सिंह चुफाल एवं मनीष जोशी, प्रचार मंत्री विपिन पुजारी, प्रचार सह मंत्री नीरज पंत, लेखा परीक्षक भगवत चन्द्र पंत, विधि सलाहकार प्रानी ओम क्रांच आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button