उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

लक्ष्मणझूला पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर टप्पेबाज, चोरी का माल बरामद

कोटद्वार। पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया गया है

थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी गई तहरीर में सुनीता मूंघडा निवासी बेसू सूरत गुजरात ने बताया कि चार मई को वह गीता भवन में अपने परिवार संग सत्संग में आई थी। सोमवार शाम कोई अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में साफ सफाई ओर सिलेंडर बदली करने कर बहाने आया और मेरा हैंड बैग उड़ाकर ले गया। जिसमें मेरा वीवो और एप्पल कंपनी का फोन, चार्जर, चश्मा, घड़ी ओर इक्कतीस हजार रुपए की नगदी रखी थी।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की तलाश शुरू की गयी। पुलिस द्वारा इस मामले में देर रात बागखाला तिराह के पास अभियुक्त विवेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी मकान नंबर A 152 गोकुलपुरी दिल्ली हाल निवासी शीशमझाड़ी कोतवाली ऋषिकेश देहरादून को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी विवेक ने बताया कि वह शीशम झाड़ी ऋषिकेश क्षेत्र में रह कर बीते एक वर्ष से हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका हूँ।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है तथा यहां रहकर होटलों, धर्मशालाओं व आश्रमों का कर्मचारी बनकर यात्रियों के कमरों से चोरी आदि की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस द्वारा आरोपी को पौड़ी न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, उत्तम रमोला विनोद चमोली, मुख्य आरक्षी सुवर्धन, केसर, मुकेश जोशी, सुरेंद्र कुमार तथा पीआरडी विमल बिष्ट शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button