उत्तराखण्डपौड़ी

लक्ष्मणझूला पुलिस ने उत्साह के साथ मनाया लोकपर्व हरेला

कोटद्वार। लक्ष्मणझूला पुलिस ने लोकपर्व हरेला को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों द्वारा चौकी चीला, नीलकंठ और गरुड़चट्टी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर थानाध्यक्ष पैथवाल ने लोकपर्व हरेला को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज के पर्यावरणीय परिवेश में हम सभी को बड़े स्तर पर पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि लोकपर्व हरेला हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता के अनुसार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। ऐसे में हम सभी को एक वृक्ष मां के नाम लगाकर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सावन मास में आमजन से पौधरोपण करने की अपील की है।

पौधारोपण के अवसर पर उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, विनोद चमोली, मुख्य आरक्षी उदय, गोपाल, देवेश, पंकज व महिला आरक्षी प्रियंका तथा लता शामिल रहीं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button