कुनाउचौड़ में विधिक जनजागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित
वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के लोगों को दी गई कानूनी जानकारी

कोटद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वावधान में कुनाउचौड़ (यमकेश्वर) में वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के बीच विधिक जागरूकता शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी नाजिश कलीम सिविल जज (सीनियर डिवीजन) द्वारा उपस्थित समस्त वन गुज्जर आदिवासी समुदाय के लोगों को वन अधिकार कानूनों, संवैधानिक संरक्षणों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर सिविल जज नाजिश कलीम ने ‘मूल वृक्ष वृक्षारोपण महोत्सव (सेला पर्व)’ में सहभागिता कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वन गुज्जर आदिवासी युवा संगठन के सहयोग से यह पर्व 30 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान वन गुज्जर समुदाय के युवाओं व महिलाओं ने अपने पारंपरिक गीतों व लोक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
इस अवसर पर रेंजर गौरी रेंज राजेंद्र प्रसाद जोशी, उप रेंजर रमेश दत्त कोठियाल, चौकी प्रभारी चीला राजेंद्र सिंह असवाल, वन गुज्जर आदिवासी संगठन के संस्थापक मो. मीरा हमजा सहित अन्य उपस्थित थे।














