उत्तराखण्डपौड़ी
मतदान के एक दिन पूर्व से मतदान समाप्ति व मतगणना दिवस पर मदिरा दुकानें रहेंगी बंद

पौड़ी। नगर निकाय चुनाव की 23 जनवरी को होने वाले मतदान प्रक्रिया के 24 घंटे पूर्व व 25 जनवरी मतगणना के दिन जनपद के समस्त मदिरा दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के मतदान से 24 घंटे पूर्व यानि 22 जनवरी व 23 जनवरी को मतदान समाप्ति तक और 25 जनवरी मतगणना के दिन जनपद के अंतर्गत समस्त विदेशी मदिरा दुकानें, सैन्य कैंटीन, गोदाम व बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत नियमित चैकिंग करने के निर्देश दिये हैं।











