ब्लाक पौड़ी में हुआ ऋण शिविर का आयोजन, लाभार्थियों को दी स्वरोजगारपरक जानकारी

पौड़ी। विकास खंड सभागार में एक दिवसीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लाभार्थियों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी।
मंगलवार को एलडीएम प्रताप सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, कृषि, उद्योग, पर्यटन, एनआरएलएम, रीप परियोजना तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को विभागीय काउंटर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किये। शिविर में कुल 27 कृषकों के आवेदन पत्र जमा हुए, जिन्हें औपचारिकताएं पूर्ण कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया। आवेदन पत्रों की जांच उपरांत पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जाएगा। एलडीएम ने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सौरभ हांडा, वित्त समन्वयक धनंजय प्रसाद भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।











