उत्तराखण्डटिहरीधर्म/संस्कृति

समलौंण: पौधा रोपकर पुत्र के जन्मदिवस को बनाया यादगार

हर संस्कार तैं समलौंण्या बणावां, एक डाली जरूर लगावा

टिहरी। विकास खंड कीर्तिनगर में आयोजित समलौंण पौधरोपण कार्यक्रम के तहत संतरे का पौधा रोपा गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों द्वारा वनों को आग से बचाने व उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्राम अमोली निवासी सुषमा देवी बुटोला धर्मपत्नी दलवीर सिंह बुटोला द्वारा अपने घर के आंगन में संतरे का समलौंण पौधा रोपकर अपने पुत्र नरेंद्र सिंह बुटोला (पिंटू) के जन्म दिवस को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया।

सुषमा देवी ने उक्त संतरे के पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए बेटे की तरह उचित देखरेख करने व उसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। उन्होने कहा कि तभी हमारा पर्यावरण भावनात्मक रूप से मजबूत होगा जब अन्य लोग भी आयोजित संस्कारों में पौधारोपण का पुण्य कार्य कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेंगे।

कार्यक्रम में समलौण सेना की सदस्य पुष्पा देवी, कुसुम देवी, आशा देवी, कान्ता देवी, उर्मिला देवी व पंडित जनार्द्धन समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button