उत्तराखण्डपौड़ीशिक्षा

साईकिल रैली से क्षेत्र को मिली एक नई पहचान: महेंद्र राणां

तिमली विद्यापीठ में प्रशासक प्रमुख राणा मुख्य अतिथि हुए शामिल

कोटद्वार। श्री तिमली विद्यापीठ द्वारा ग्रामीण पर्यटन तथा संस्कृत शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित साईकिल रैली समापन कार्यक्रम में प्रशासक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से क्षेत्र को एक पहचान मिली है।

रविवार को विकास खंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम तिमली में श्री तिमली विद्यापीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर तिमली विद्यापीठ के कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियो व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महेंद्र सिंह राणा का स्वागत किया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में श्री तिमली विद्यापीठ के संस्थापक आशीष डबराल द्वारा साईकिल रैली का यह बहुत ही अच्छा सार्थक प्रयास किया है। इस कार्यक्रम से पूरे विश्व में विकास खंड द्वारीखाल एवं ग्राम तिमली का नाम रोशन हुआ है। ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र को एक नई पहचान मिलती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तिमली साइकिल रैली के समस्त प्रतिभागियों, आगंतुकों व आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर दीपक वनियाल, डा. प्रेम देवली, प्रो. आशा, प्रो. सारिका, खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, एडी पंचायत राजेश जोशी, सुरेश बलूनी, संजीव जुयाल, कनिष्ट अभियंता मनरेगा विजयपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button