प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है : महेंद्र सिंह राणां
खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का ब्लाक प्रशासक राणां ने किया शुभारम्भ

कोटद्वार। विकास खंड द्वारीखाल के अतर्गत निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक महेंद्र सिंह राणां उपस्थित रहे। राणां ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उन्हें ट्रैक सूट वितरित किए।

मंगलवार को बीआरसी कीर्तिखाल में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणां ने दीप प्रज्वलित करके किया। यह प्रतियोगिता ‘निपुण भारत का सपना, हर बच्चा सीखें भाषा और गणना’ विषय पर आयोजित करायी गयी।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि आज के समय में बेहतर शिक्षा बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही हमें हर वस्तु का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सार्थक निर्णय लिए हैं। जिससे हमारे छात्र छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन मिल सके। प्रतियोगिता के माध्यम से ही छात्र छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ट्रैक सूट वितरित किये। प्रशासक क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल ने इस आयोजन के लिए शिक्षकों का आभार ब्यक्त किया।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह नेगी, बीआरसी समन्वयक मानवी कोटनाला, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल भीम सिह बिष्ट, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल नरेन्द्र सिह चौहान, कोषाध्यक्ष अरविन्द सेमवाल, प्रधानाध्यापिका राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय कोटलमण्डा आशा बुडाकोटी, पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन द्वारीखाल दीपक नेगी समेत अनेक जनप्रतिधि, छात्र छात्राएँ व गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।











