उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

जिला पंचायत सदस्य हेतु महेन्द्र सिंह राणा ने दाखिल किया नामांकन, 9 -कुल्हाड़ सीट से उतरे मैदान में

क्षेत्र का विकास हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है: राणा

कोटद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु पूर्व ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बार वह 9 -कुल्हाड़ सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस दौरान उनके अनेक समर्थकों ने उदघोषों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने जिला मुख्यालय पौड़ी में पंचायत सीट 9 -कुल्हाड़ से अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इससे पूर्व मुख्यालय पौड़ी पहुंचने पर समर्थकों द्वारा उदघोषों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान पंचायत प्रत्याशी राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे हमेशा से क्षेत्रीय ग्रामीणों का प्यार मिलता आया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुरोध पर ही कुल्हाड़ से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। उन्होंने कहा विकास कार्य हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है। मैने अपने क्षेत्र में हर संभव विकास किया है। जो आज धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय ग्रामीणों का प्यार एवं सहयोग मिला तो आगे भी विकास कार्यों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आएगी।

गौरतलब है कि द्वारीखाल के निवर्तमान ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा पूर्व में दो बार कल्जीखाल के ब्लाक प्रमुख भी रहे हैं। राणा को दो बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव एक बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, सौम्य व्यवहार व क्षेत्रो में कराए गए अनेक विकास कार्यों के कारण वह क्षेत्रीय ग्रामीणों के चहेते बने हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button