समाज कल्याण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचाएं

कोटद्वार। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मंगलवार को एकेश्वर ब्लॉक स्थित सहायक समाज कल्याण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न पंजिकाओं एवं अभिलेखों का अवलोकन किया तथा योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह डुबरिया ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से उन बुजुर्गों का सर्वे किया जाए जो अब तक वृद्धावस्था पेंशन योजना से वंचित हैं और उन्हें जल्द से जल्द योजना से आच्छादित किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए जाएं और जिन लोगों के पास अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं हैं। उनके प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए। उन्होंने योजनाओं की पारदर्शिता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी नम्रता गौड़ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।











