उत्तर प्रदेशमेरठ

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद इंस्पेक्टर, हजारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदायी

मेरठ पुलिस लाइन्स में दिया गया गार्ड ऑफ आर्नर

मेरठ। शामली मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए। शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बेटे मंजीत ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता द्वारा उनको नम आंखों से अंतिम विदायी दी गयी।

शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात गुरुग्राम से लाकर मेरठ के जसवंत राय अस्पताल में रखा गया था। गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में पार्थव शरीर लाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसटीएफ लखनऊ के एसएसपी घुले सुजीत चंद्र भान तथा एसएसपी डा. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान शहीद का बेटा मंजीत पिता के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाते हुए बिलख कर बोला पापा आज कुछ तो बोलो।

श्रद्धांजलि के बाद शहीद का पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मेरठ के अंतर्गत थाना इंचौली स्थित उनके पैतृक गांव मसूरी लाया गया। शहीद की पार्थिव देह घर पहुँचते ही वहां कोहराम मच गया। भारी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी गयी।

अंतिम दर्शन के पश्चात शहीद की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान राज्य मंत्री दिनेश खटीक, सांसद मेरठ अरुण गोविल, भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर सिंह त्यागी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। शहीद अपने पीछे मां अतरकली देवी, धर्मपत्नी मुनेश देवी, विवाहित बेटा मंजीत काकरान व विवाहित बेटी नेहा चौधरी को रोता बिलखता छोड़ गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button