उत्तराखण्डपौड़ी

मौसम विभाग चेतावनी, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी ने मौसम केन्द्र देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट व क्रियाशील मोड में रहने के अलावा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिलाधिकारी ने स्कूलों के लिए भी एडवाईजरी जारी की है।

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने मौसम विभाग द्वारा 8 से 11 अप्रैल तक जनपद के अंतर्गत कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने व कहीं कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी के मद्देनजर जनपद के अन्तर्गत विशेष तौर से सावधानियां बरतने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाये। प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। उन्होंने जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए समस्त चौकी व थानों में संबंधित उपकरणों और वायरलैस सैट को अलर्ट व क्रियाशील अवस्था में रखने को कहा है।

जिलाधिकारी डा. चौहान ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूली छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी व सुरक्षा बरतने के निर्देश भी दिये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button