नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में पास्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कोतवाली पौड़ी में निकटवर्ती पाबौ निवासी ग्रामीण ने नामजद तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ अभिषेक नेगी निवासी ग्राम खण्डुली द्वारा दुष्कर्म किया गया है। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर तत्काल धारा 65(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा जांच के उपरांत आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा खोजबीन के बाद आरोपी अभिषेक नेगी को आज शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैद्यानिक कार्यवाही के उपरांत जेल भेज दिया है।












