उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

विधायक ने किया भूमि पूजन, सड़क निर्माण कार्य शुरु

ग्राम स्याबा के ग्रामीणों ने खुशी ब्यक्त की

उत्तरकाशी (ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। गंगोत्री विधान सभा के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने ग्राम सभा स्याबा में बहुप्रतीक्षित मोटर मार्ग निर्माण कार्य का आज विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। यह सड़क इको सेंसिटिव जोन में होने के कारण वर्षों से लंबित थी। ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर विधायक का आभार व्यक्त कर किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ विधायक सुरेश सिंह चौहान का स्वागत किया। विधायक सुरेश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से इस सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है। विधायक चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को साकार करने की दिशा में यह सड़क एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। उन्होंने कहा सरकार प्रदेश के हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है तथा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

इस मौके पर विधायक ने स्याबा ग्रामवासियों को इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मोटर मार्ग केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार बनेगा। सड़क बनने से ग्रामीणों को शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि सरकार सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगे भी क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर गांव तक सड़क जैसी सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button