लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में फैली गंदगी देखकर सांसद भट्ट का चढ़ा पारा
हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में फैली गंदगी और नशे के अवशेष देखकर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का पारा चढ़ गया। उन्होंने भारी नाराजगी ब्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त कार्यवाई हेतु निर्देशित किया।
रविवार को एमबी कॉलेज में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद जब अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठंडी सड़क स्थित विश्राम गृह पहुंचे, तो वहां का नजारा देख हतप्रभ रह गए। विश्राम गृह के कमरों में शराब और बियर की खाली बोतलें, सिगरेट के खोखे, ताश की गड्डियां और कूड़े का ढेर फैला हुआ था।
सांसद ने तत्काल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर अपनी नाराजगी जाहिर की और इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार मनीषा बिष्ट मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। सांसद अजय भट्ट ने साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है और ऐसे में किसी भी सरकारी परिसर में इस तरह की गतिविधियां किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने इस मामले को गंभीर मानते हुए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पीएस बृजवाल से भी बात कर अपनी कड़ी नाराजगी प्रकट कर उन्हें निर्देशित किया।











