नगर निगम श्रीनगर ने अलकेश्वर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर द्वारा अलकेश्वर घाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर घाटों की सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया गया।

बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया के निर्देश पर नगर निगम की टीम द्वारा प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट से प्लास्टिक कचरा, बोतलें व अन्य अपशिष्ट एकत्र कर लगभग 20 किलो कूड़ा निस्तारित किया गया। वहीं, डेंगू के दृष्टिगत जलभराव वाले स्थानों को साफ कर मिट्टी भरान का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त घाट को जेट स्प्रे से धोकर स्वच्छ किया गया।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता में समस्त नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि घाटों पर नियमित सफाई की सुनिश्चित व्यवस्था के अलावा खुले में कूड़ा डालने व घाटों को गंदा करने वालों से मौके पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में स्थानीय पार्षद राजकुमार, रेखा लिंगवाल, सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, गायत्री बिष्ट, रघुवीर राय, आनंद भंडारी, रविंद्र सिंह, प्रवीण रावत, विपिन रावत, विजय राणा, सुनीता जोशी, वंदना, शिवानी, संजीव कुमार, दाताराम, राम कुमार व अन्य कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।












