उत्तराखण्ड
नगर निगम समस्त वार्डों में निःशुल्क विवाह पंजीकरण शिविर लगाएगा
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी द्वारा समान नागरिक संहिता कानून के तहत कार्मिकों के विवाह पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान अनेक कार्मिकों द्वारा विवाह पंजीकरण करवाया गया।
मंगलवार को नगर निगम में आयोजित विशेष विवाह पंजीकरण शिविर में पंजीकरण करवाने वाले कार्मिकों को प्रमाणपत्र सौंपे गए। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि अभी तक निगम में 8500 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के 60 वार्डों में गुरुवार 7 अगस्त से बुधवार 13 अगस्त तक विशेष निःशुल्क विवाह पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में वार्ड निवासी अपने विवाह का पंजीकरण करवा सकते हैं।














