ग्रामीणों की अपेक्षाओं में खरा उतरना ही मेरा संकल्प : रचना बुटोला
जिला पंचायत की 4 धौलखंडी सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं बुटोला

कोटद्वार। जनपद के विकास खंड कोट की 4 -धौलकंडी सीट से जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी रचना बुटोला द्वारा अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की गयी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी तथा मेरा संकल्प ग्रामीणों की अपेक्षाओं में खरा उतरने का है।

गुरुवार को भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रचना बुटोला ने अपने समर्थकों के ग्राम जामलाखाल, थमाणा, पंवाई, ढनकुर, पलोटा, धमुंड, चमोली, नौगांव, पालीखाल, सबधारखाल, कुण्डी, बाड्यूं , ढुंगली, गडेरा व सल्डा सहित ग्राम कण्डोला तक जनसंपर्क किया।

इस दौरान आयोजित सभाओं में उन्होंने कहा कि यदि उन्हें ग्रामीणों का मत रुपी आशीर्वाद मिला तो उनका वादा है कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा तथा उनका संकल्प ग्रामीणों की अपेक्षाओं में खरा उतरने का है। वहीं, जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा जगह जगह उन्हें समर्थन दिया गया।
उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत व पूर्व जिलाध्यक्ष सुषमा रावत सहित भाजपा के ब्लाक एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी ग्रामीणों से जनसंपर्क के प्रत्याक्षी रचना बुटोला के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की गयी है।














