उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

नागराज मंदिर का जीर्णोद्धार, कल होगी प्राण प्रतिष्ठा

समाजिक सहभागिता के लिए जाना जाता है मनियारस्यूं का ग्राम बुटली

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। जनपद की पट्टी मनियारस्यूं के अंतर्गत ग्राम बुटली के इष्ट देव नागराज मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा व ब्लॉक प्रमुख प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा शामिल होंगे।

ग्राम बुटली के ग्रामीणों व प्रवासियों द्वारा अपने इष्ट देवता नागराजा मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। मंदिर को कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा भव्य रूप दिया गया है। मंदिर निर्माण कार्य में प्रवासी चंद्र प्रकाश कुकरेती तथा उनकी धर्म पत्नी नीलम कुकरेती का विशेष योगदान रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक प्राचीन श्री नागराजा मंदिर का इतिहास पचास साल से भी अधिक पुराना रहा है। प्रवासी चंद्र प्रकाश कुकरेती के पिता स्व. शिवानंद कुकरेती ने वर्ष 1992 में मंदिर का पुननिर्माण किया था। पिछले वर्ष अक्टूबर को इस मंदिर के पुनः जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी कुकरेती परिवार द्वारा ली गयी। वहीं, अनिता कुकरेती ने मंदिर को अपने पति स्व. गगन कुमार कुकरेती की स्मृति में भव्य रूप से बनवाया।

मंदिर का सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य चंद्र प्रकाश कुकरेती के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ है। जिसमें कुकरेती परिवार के अन्य सदस्यों सेवानिवृत्त कार्यकारी अधिकारी राज्य सभा धर्मानंद कुकरेती, न्यायमूर्ति भास्करानंद कुकरेती सहित अन्य कुकरेती बंधुओं का विशेष योगदान रहा है। वहीं,
मंदिर परिसर में चारदीवारी निर्माण कार्य में समस्त ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया है।

सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल समेत क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

ग्रामीणों द्वारा गत दो वर्ष पूर्व भी कुल देवी मां बाल कुंवारी के मंदिर का भव्य निर्माण करवाया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button