उत्तराखण्डपौड़ी

प्रकृति परीक्षण अभियान जारी

पौड़ी। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वाधान में पांच दिवसीय देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पांडेय ने बताया क्कि भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली व भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के निर्देशों पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा अधिकारियों की टीम द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान किया जा रहा है। जिसके तहत एसएसबी केंद्र श्रीनगर में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कार्मिकों का प्रकृति प्रशिक्षण 20 जनवरी से शुरू हो गया है जो आगामी 25 जनवरी को समाप्त होगा। अभी तक 150 अधिकारी व कर्मचारियों का प्रकृति प्रशिक्षण किया गया है। जबकि लगभग 350 अधिकारी व कर्मचारियों का प्रकृति प्रशिक्षण किया जाना है।

यह प्रकृति प्रशिक्षण चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार, डा. कविता रावत, डा. ऋजु जखमोला, डा. विवेक सतलेवाल व डा. रचना पोखरियाल द्वारा दिया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button